पटना:प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मगंलवार के दूसरे कोरोना अपडेट में 53 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1495 हो गई. आज चिन्हित संक्रमितों में 9 महिलाएं और बाकी सब पुरुष हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9 है.
वहीं, दूसरी ओर लॉकडाउन में छूट को लेकर आज पटना डीएम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी और बर्तन की दुकान खोलने को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं. डीएम के नये आदेश के अनुसार यह सभी दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे. वहीं, पहले जिन दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया था. वो अपने निर्धारित समय शाम 6 बजे तक खुलेंगे.
COVID-19 LIVE UPDATE:
गौरतलब है कि स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी देते हुये कहा कि अब तक 50563 सैंपलों का टेस्ट हुआ. जिसमें 1495 पॉजिटिव पाये गए हैं. जो कुल जांच का 2.95 प्रतिशत है. वहीं, 3 मई के बाद 14910 प्रवासियों के सैंपल टेस्ट में 753 पॉजिटिव मिले, जो कि कुल जांच का 5% है. बिहार में 198 कंटेनमेंट जोन है. जिसमें 7 लाख 35,000 से अधिक घर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण 8 दिनों में डबल हो रहा है. वहीं, अब बिहार में 14 स्थानों पर कोरोना संक्रमण का जांच हो रहा है.
ताजा मामले :
- कैमूर में 2 लोग संक्रमित
- बक्सर में 1 नया मामला
- समस्तीपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव
- शेखपुरा में 2 कोरोना संक्रमित
- गया में 3 नया मामला
- जहानाबाद में 1 संक्रमित
- पटना में 1 नया केस
- नवादा में 3 नए संक्रमित
- मधेपुरा में 2 नया मामला
- सुपौल में 3 नए केस
इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 103 नये मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 499 हो गयी है. वहीं, अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, राजधानी पटना अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है. पटना में संक्रमितों की संख्या 166 हो गयी है. इसमें अच्छी खासी संख्या प्रवासी मजूदरों की है. पटना जिले में 17 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. यहां सीसीटीवी कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
नीतीश कुमार के आवास तक पहुंचा कोरोना वायरस
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तियारपुर स्थित आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है. दरअसल, यहां तैनात बीएमपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में तैनात 6 सुरक्षाकर्मी पटना से आए थे. जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बिहार के लिए मुसीबत बने लौट रहे प्रवासी
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी लोगों के आने से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 11800 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 651 मामले कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.
सबसे ज्यादा गुजरात से बिहार पहुंच रहे हैं प्रवासी
सबसे ज्यादा लोग गुजरात से बिहार पहुंच रहे हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का नाम है. पश्चिम बंगाल से बिहार कुल 373 लोग पहुंचे हैं जिनमें से 33 संक्रमित हैं यानी इनका प्रतिशत 12 है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र से बिहार पहुंचने वाले 11 फीसदी लोग संक्रमित हैं. हालांकि, बिहार में 973 लोग ऐसे भी पहुंचे हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं है कि वे कहां से आए हैं. इनमें से 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं.