कोरोना अपडेट:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर से 31 नये मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1423 हो गई है. वहीं, संक्रमण से अब तक 9 मरीजों के मौत भी हो चुकी है. आज सूबे में एक संक्रमित महिला की मौत भी हुई है. मृत कोरोना मरीज वैशाली के जंदाहा निवासी 75 वर्षीय महिला बताई जा रही है. महिला एनएमसीएच में इलाजरत थी, जहां आज उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कैंसर से पीड़ित थी, और कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुई थी. मामले की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की.
इसके पहले आज ही 29 नये मामले सामने आये थे. जिसमें 25 पुरुष और 4 महिला बताये जा रहे हैं.
आज चिन्हित नये मामले इस प्रकार हैं-
- गोपालगंज में 22
- भागलपुर में 4
- कटिहार में 1
- अरवल में 2
*मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दी.
वहीं, दूसरी ओर आज की एक बड़ी खबर यह भी रही किकोरोना महामारी के नये हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक आवास में तैनात बिहार मिलट्री पुलिस के चार सिपाही संक्रमित पाए गए. मामला उजागर होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. संक्रमण के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. सोमवार के दूसरे अपडेट में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1423 हो गई है. इससे पहले 8 नये मामले सामने आए थे.
COVID-19 LIVE UPDATE:
- नीतीश कुमार के पैतृक आवास में तैनात BMP के चार सिपाही संक्रमित.
- संक्रमण के कारणों का नहीं हो सका खुलासा.
- कुल संक्रमितों की संख्या 1392.
ताजा मामले :
- सहरसा में 03
- सुपौल में 01
- खगड़िया में 01
- बेगूसराय में 01
एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 9
बिहार में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण से कुल कोरोना मौतों की संख्या 9 पहुंच गई है. आज मृत कोरोना मरीज वैशाली के जंदाहा निवासी 75 वर्षीय महिला बताई जा रही है. महिला एनएमसीएच में इलाजरत थी, जहां आज उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कैंसर से पीड़ित थी, और कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुई थी. मामले की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की.
इसके साथ खगड़िया के रहने वाले कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई. वहीं, सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित 473 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को बताया कि खगड़िया जिले के गोगरी के रहने वाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति मुंबई-सहरसा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचा था. वहां से वह खगड़िया आया था. खगड़िया में सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उसे गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना से सबसे पहले 22 मार्च को मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी.