पटना:बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम 5 बजे विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 59 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या फिलहाल 1251 हो गई है. साथ ही रविवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. आज मृत संक्रमित व्यक्ति खगड़िया का रहने वाला था.
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, 'शनिवार को राज्य में 142 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1178 पहुंच गई है.'
इन जिलों से आए मामले
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमित पाए गए 142 लोगों में बांका के 18, जुमई के 9, शेखपुरा के 9, पटना के 6, औरंगाबाद के 4, भागलपुर के 5, कटिहार के 5, मुंगेर व वैशाली के 3-3 तथा समस्तीपुर के 4, शिवहर, जहानाबाद, पूर्वी चंपाराण और नालंदा के 1-1 लोग शामिल हैं. इसके अलावा पूर्णिया के 17, नवादा के 9, मधुबनी के 20, मुजफ्फरपुर व खगड़िया के 2-2, गोपालगंज के 8 तथा बेगूसराय के 7, भोजपुर के 6, लखीसराय के 1 और सिवान के 2 लोग शामिल है. राज्य में अब तक 44,398 से अधिक नमूनों की जांच की गई है.
अब तक 8 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है.