पटना:बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है. शनिवार के कोरोना संक्रमण के चौथे अपडेट में 28 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1145 हो गई है. घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी.
वहीं, शनिवार के तीसरे कोरोना अपडेट में चिन्हित 39 नये मामलों में पटना में 1, मुजफ्फरपुर में 2, शिवहर में एक, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 15, नवादा में 9, वैशाली में 3, मधुबनी में 6 और पूर्वी चंपारण में 1 नया मामला प्रकाश में आया है.
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, 'शुक्रवार को राज्य में 34 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई थी, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1080 तक पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में खगड़िया, सीवान, नवादा, वैशाली, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज और सहरसा जिले के लोग शामिल हैं. साथ ही बता दें कि गुरुवार को 46 मरीज मिले थे, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 999 पहुंच गई थी.
स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस लौट गए है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है. कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 122 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में संक्रमितों की संख्या 99 है.