बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में मंगलवार को 81 नए मामले, कुल संख्या 830 हुई - Lockdown effect

कोरोना वायरस का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है. राज्य में अभी तक संक्रमित 377 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

By

Published : May 12, 2020, 7:28 AM IST

Updated : May 12, 2020, 8:19 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. मंगलवार शाम तक 81 नए मामलों की पुष्टि हुई. जिसके बाद कुल आंकड़ा 830 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

ताजा अपडेट :

  • पटना 6
  • पश्चिम चंपारण 14
  • मधुबनी 1
  • मुजफ्फरपुर 3
  • औरंगाबाद 2
  • कटिहार 1
  • अरवल 1
  • भोजपुर 1

2 बजे तक का अपडेट:-

  • खगड़िया में 5 पुरुष और 1 महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
  • बांका के अमरपुर में 21 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित
  • बेगूसराय के कुशमौथ में 48 साल, बरौनी में 36 साल, बखरी में 28 और 19 साल, छौड़ाही में 32 साल, ढ़पुरा में 48 साल, पोखरिया में 30 साल की महिला, नावकोठी में 21 साल की महिला और 23 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित
  • दरभंगा के बेनीपुर में 37 साल और हनुमाननगर में 32 साल का पुरुष
  • सुपौल के त्रिवेणीगंज में 17 साल का पुरुष मिले कोरोना पॉजिटिव

बीएमपी जवान मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं, बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया था कि सोमवार की शाम तक बिहार के अलग-अलग जिलों से कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए. इनमें पटना स्थित बीएमपी 14 के 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. उनकी उम्र क्रमश : 24, 26, 33, 34, 36, 39 और 45 साल बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले 5 जवान पहले भी पॉजिटिव पाए गए थे. राज्य में अब तक 36 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. अभी तक संक्रमित 377 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं.

अब तक 6 की मौत
राज्य में अब तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी. इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और रोहतास के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है.

38 जिलों में से 37 में पहुंचा कोरोना
कोरोना वायरस का प्रसार राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों तक हो चुका है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 37 जिलों में सबसे अधिक 115 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं. बाहर से आ रहे लोगों के लिए 3,665 प्रखंड क्वारंटीन सेंटरों की स्थापना की गई है, जिसमें फिलहाल एक लाख 22 हजार लोग रह रहे हैं

Last Updated : May 12, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details