पटना:बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को 85 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या 696 पहुंच गई है. संक्रमितों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं.
ताजा मामले :
- नालंदा से 11 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि
- मुंगेर में भी 11 नए कोरोना मरीज सामने आए
- खगड़िया में में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया
- भागलपुर में 9 मामले सामने आए हैं
- वहीं, समस्तीपुर में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
- पटना के बाढ़ में 43,46,55 और 50 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव
- पटना के पंडारक में 42 औप 44 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित
- नवादा के रजौली में 23 युवक और सिरदला में 35 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टी
- औरंगाबाद के मदनपुर में 28 साल का युवक कोरोना संक्रमित
- भोजपुर के चरपोखरी में 18 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि
- पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में 14,13 और 14 साल का युवक कोरोना संक्रमित
- पूर्वी चंपारण के ढाका के 60 वर्षीय वृद्ध में कोरोना की पुष्टी
- मुजफ्फरपुर के बंदरा में 34 और 49 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव
- मुजफ्फरपुर के ही बोचाहा में 32 साल का युवक कोरोना संक्रमित
- पटना के बेल्छी में 1, बाढ़ में 1 और आलमगंज में 1 केस आया
- गया के बाराचट्टी में 2 नए मामले
- अरवल में 3 और पॉजिटिव केस
- अरिरया पुलिस लाइन में 1 केस
- किशनगंज के कई इलाकों से 8 मामले सामने आए
- सहरसा के सहरसा बस्ती में 6 और मदनपुर में 1 मामला
- मधेपुरा के पुरैनी में 6 और घैलाढ़ में 1 नया केस
- दरभंगा के अलीनगर में 1 और गौराबौराम में 1 मामला
- अररिया के रानीगंज में 1 नया केस
- बेगूसराय के मोहम्मदपुर में 1 मामला
इससे पहले शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में और 32 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 32 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसमें बेगूसराय में 15, रोहतास में 3, शेखपुरा के एक, अरवल व मुजफ्फरपुर के 3-3, मुंगेर में 2, वैशाली, भोजपुर, सीवान के एक-एक और नालंदा के दो लोग शामिल हैं.