बिहार

bihar

By

Published : May 8, 2020, 7:30 AM IST

Updated : May 8, 2020, 11:42 PM IST

ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 579 हुआ, 5 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस ने एक और जान ले ली है. बिहार में कोरोना से ये पांचवीं मौत है. मृतक सासाराम के रहने वाले थे.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, शुक्रवार को 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद आंकड़ा 579 हो गया है. संक्रमित मरीज समस्तीपुर, बांका, खगड़िया, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, सुपौल, नालंदा, बेगुसराय, नवादा और कटिहार में मिले हैं. सभी मरीज दूसरे राज्यों से आए थे और क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे थे.

ताजा मामले :

  • पटना के खाजपुरा में 30,36,50,52 और 57 वर्षीय 5 पुरुष कोरोना संक्रमित
  • नालंदा के फतेपुर कालिया में 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव
  • बेगूसराय के चांदपुरा में 18 साल का युवक कोरोना संक्रमित
  • नवादा के हमजा देवपाल का 31 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव
  • बांका के कोरियांदा में 38 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टि
  • भागलपुर के नाथनगर का 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव
  • खगड़िया के चांदपुर कूर्द में 28 और 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव
  • खगड़िया के ही चौथम में 30 और 35 साल के पुरुष में कोरोना की पुष्टि
  • दरभंगा के सोभन में 60 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि
  • पश्चिमी चंपारण के बेलघाट में 8 महीने की बच्ची हुई कोरोना पॉजिटिव
  • दरभंगा के बिरौली में 47, 50 और 38 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले
  • सहरसा के सौरबाजार में 13-13 साल के 2 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • सुपौल के बलवाबाजार में 16 साल का युवक कोरोना संक्रमित
  • कटिहार के गेड़ाबाड़ी में 40 वर्षीय महिला हुई कोरोना पॉजिटिव
  • समस्तीपुर में 35, 50, 39, 50, 35, 57 वर्षीय 6 पुरुष कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक इससे पहले गुरुवार को को महज 8 नए मरीज मिले. जिसमें रोहतास के 2, औरंगाबाद, जहानाबाद, भागलपुर, शिवहर, किशनगंज और पटना में 1-1 मरीज शामिल हैं.

कोरोना से 5वीं मौत
रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इस बुजुर्ग को गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी. इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है.

किशनगंज हुआ कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में शामिल
वहीं, बिहार के किशनगंज में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही किशनगंज बिहार का 33वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है. 102 मरीजों के साथ मुंगेर राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है. रोहतास में 54, बक्सर में 56, पटना में 45, नालन्दा में 36, सीवान में 32, कैमूर में 32, गोपालगंज में 18, मधुबनी में 26 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटव मरीज पाए गए है.

बिहार की रिकवरी रेट अच्छी
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 205 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य का रिकवरी रेट 37.47 प्रतिशत है. तीन दिन पहले यह 25 प्रतिशत के आसपास था. बक्सर, नालंदा, रोहतास और सीवान में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details