बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शुक्रवार को PMCH में 17 कोविड-19 सैंपलों की हुई जांच, 2 रिपोर्ट पॉजिटिव - pmch in patna

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को 17 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें 2 रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.

patna
patna

By

Published : Jun 12, 2020, 7:50 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब यह आंकड़ा 6000 के पार जा चुका है और 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में इन दिनों लगातार कोविड-19 के सैंपल में पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट मरीजों के लिए गए सैंपल में दो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

पटना पीएमसीएच

पीएमसीएच में कोरोना पर अपडेट देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि शुक्रवार के दिन अस्पताल में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या कम हुई है और वर्तमान में मात्र 24 पेशेंट आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं. डॉ. विमल कारक ने आगे बताया कि शुक्रवार के दिन 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, 22 नए सस्पेक्टेड केस एडमिट हुए हैं.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हर दिन 30 केस मिल रहे पॉजिटिव
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि शुक्रवार के दिन अस्पताल में 17 मरीजों का कोविड-19 सैंपल कलेक्ट किया गया. जिनमें से 17 की रिपोर्ट आई. एक रिपोर्ट अभी सस्पेक्टेड है. उन्होंने बताया कि 17 रिपोर्ट में दो रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें एक मरीज पटना का है और एक मरीज छपरा का रहने वाला है. डॉ. विमल कारक ने कहा कि पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी में पटना जिले के अलावा छपरा, वैशाली और गया जिले के सैंपल जांच के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पॉजिटिव केस को लेकर काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी से लगभग 30 केस पॉजिटिव मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details