पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Covid 19 Update Bihar)अब लोगों को डराने लगी है. बिहार सरकार ने नमूनों की जांच की रफ्तार बढ़ाई है, तो संक्रमण दर (Covid 19 Infection Rate Bihar) में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 10 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण की दर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है. दूसरी ओर राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 25,051
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक जनवरी को 1.62 लाख नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 281 लोग संक्रमित पाए गए थे. राज्य में इस दिन संक्रमण की दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दूसरी ओर, 10 जनवरी को 1.51 लाख नमूनों की जांच की गई थी और 4737 नए मरीजों की पहचान की गई. राज्य में संक्रमण की दर 3.13 प्रतिशत दर्ज की गई. इस तरह देखा जाय, तो पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर 3 फीसदी तक बढ़ गई है.
आंकड़ों पर गौर करें तो 9 जनवरी को राज्य में संक्रमण की दर 2.55 प्रतिशत थी, जबकि 8 जनवरी को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही थी. इस दौरान, राज्य में पटना जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है. पटना में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की जा रही है.