पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार बस और ऑटो रिक्शा में आधी सवारी बैठाना है. भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है. पटना एयरपोर्ट पर यात्री कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.
एयरपोर्ट के बाहर यात्री नहीं बरत रहे एहतियात
पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल 50 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे हैं. काफी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना पहुंच रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से एक दर्जन से ज्यादा विमान रोज पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बहुत से यात्री कोरोना को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे. यहां भीड़-भाड़ वाली स्थिति देखने को मिल रही है.