बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा - पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र

दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें संदीप मुखिया और विनायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी कुश और विकास को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी विनायक सिंह और संदीप ठाकुर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

patna
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 7:56 AM IST

पटना: राजधानी में बीबीए की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने की अुनमति दे दी है. पुलिस ने न्यायालय से एक दिन की रिमांड के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने अनुमति दे दी. बता दें कि बीते सोमवार को छात्रा से गैंगरेप हुआ था, जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया था.

चारों आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें संदीप मुखिया और विनायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी कुश और विकास को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी विनायक सिंह और संदीप ठाकुर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि इस पूरी घटना को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक बंद फ्लैट में अंजाम दिया गया था. पटना के बोरिंग रोड स्थित जीवी मॉल की पार्किंग एरिया के पास से उसे हथियार के बल पर उठाकर पाटलीपुत्र के पी एन एम मॉल के पास स्थित एक सुनसान बिल्डिंग में ले जाया गया. जहां संदीप मुखिया और विनायक सिंह नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details