बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज - बिहार में क्राइम

अनंत सिंह के खिलाफ शनिवार को पंडारक थाने से जुड़े मामले पर सुनवाई की गई. सुनवाई में अनंत सिंह पर हत्या की साजिश रचने के मामले में बेल की अर्जी को खारिज किया गया है.

अनंत सिंह

By

Published : Nov 16, 2019, 9:28 PM IST

पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. शनिवार को सुनवाई करते हुए विशेष दंडाधिकारी ने अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सुनवाई में अनंत सिंह पर हत्या की साजिश रचने के मामले में बेल की अर्जी को खारिज किया गया है.

अनंत सिंह के खिलाफ शनिवार को पंडारक थाने से जुड़े मामले पर सुनवाई की गई. इस मामले में एक वायरल ऑडियो क्लिप के बाद गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया था कि वो अनंत सिंह के निर्देश पर पंडारक निवासी भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की योजना बना रहे थे. इस मामले में अनंत सिंह की दायर की गयी बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, बोले- बस पूरा हो जाए ये अंतिम काम

भागलपुर जेल में बंद हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह भागलपुर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह पर उनके पैतृक आवास में मिली एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे मामले के बाद गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. अनंत सिंह पर कई और अन्य मामलों पर केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details