पटना:27 अक्टूबर 2013 को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट (Gandhi Maidan Bomb Blast) मामले में एनआईए की विशेष अदालत (NIA Court) ने मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें-गांधी मैदान धमाका केस: 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास, 2 को 10-10 साल, 1 को 7 साल की जेल
बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 79 लोग घायल हुए थे. मृतकों में राज नारायण सिंह, गुड्डू कुमार सिंह उर्फ विकास कुमार सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, भरत रजक, राजेश कुमार और विंधेश्वरी चौधरी शामिल थे. इस मामले में दोषी 9 आतंकियों को सजा सुनाई गई है, जिसमें से चार को फांसी, दो को उम्रकैद, दो को 10-10 साल और एक आतंकी को 7 साल की सजा सुनाई गई है.
एनआईए कोर्ट के न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने अपने फैसले में कहा कि अदालत को सूचित किया गया है कि घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया है. अदालत ने मुआवजे का निर्धारण और भुगतान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अधिकृत करते हुए कहा कि प्राधिकार मुआवजा के संबंध में पूर्व में प्राप्त हुए मुआवजे को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करे.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल से JMB का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, देश के खिलाफ रच रहा था साजिश