पटना: नौबतपुर-जानीपुर सीमा के पास कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्याके मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है, जो दानापुर कोर्ट में मुंशी का काम पिछले 35 सालों से कर रहे थे.
मुंशी की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुंशी बालेश्वर पाठक अपने गांव नारायणपुर से बाइक के जरिए दानापुर कोर्ट के लिए निकले थे. इसी दौरान जानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें रोका और ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिसमें उनके शरीर में 2 गोली लगी और वह घायल अवस्था में सड़क पर ही गिर गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड: CDR से खुलेगा राज, SIT के रडार पर कई IPS अधिकारी!
ड्यूटी पर जाने के दौरान चलाई गई गोली
मृतक मुंशी का बेटा सतीश पाठक ने बताया कि वह अपने बाइक से दानापुर कोर्ट के लिए निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चलाई और उनकी मौत हो गई. मृतक का बेटा और पत्नी ने गांव के चितरंजन पाठक और भूषण सिंह के ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने ही गोली मारकर हत्या की है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने जानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस ये भी पढ़ें - पूर्णिया: रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने मुंशी की गोली मारकर की हत्या
वहीं, इस पूरे घटना पर फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन के विवाद में मुंशी की हत्या की गई है. वहीं, मृतक के पत्नी और बेटा अनुसार, 2 लोगों का नाम सामने आया है. साथ ही पूछताछ में और कई अज्ञात लोगों का नाम सामने आया है. उन्होंने बताया कि मृतक के पत्नी के अनुसार, गोली लगने के बाद मृतक ने उनके पास फोन किया और फोन के जरिए नाम बताया है. साथ ही यह भी पता चला है कि एक महीने पहले जमीन का टुकड़ा लिया गया था, उसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि, इस घटना में 4 लोगों को फिलहाल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.