रांची/पटना: लगातार दूसरे शनिवार भी कोई मुलाकाती लालू यादव से मिलने नहीं पहुंचा. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी अपने प्रत्याशियों का चयन कर देने के बाद बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेतागण अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं.
कोर्ट ने चिकित्सकों से मांगी लालू यादव की हेल्थ रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश के बाद होगी जांच - लालू यादव की हेल्थ रिपोर्ट
बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेता अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं. वहीं लालू यादव का इलाज कर रहे उनके मुख्य चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी पहले की अपेक्षा बेहतर है.
'बेहतर महसूस कर रहे हैं लालू'
वहीं दूसरी तरफ लालू यादव का इलाज कर रहे हैं. उनके मुख्य चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी पूर्व की अपेक्षा बेहतर है, पहले पेइंग वार्ड में संक्रमण का खतरा बना हुआ रहता था. जिससे वे खुद भयभीत रहा करते थे. अब केली बंगलो में शिफ्ट किए जाने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं.
'पूरी स्वास्थ्य जांच कर कोर्ट को सौंपा जाएगा'
डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया है कि उन्हें शुगर है और शुगर पेशेंट को टहलना काफी जरूरी होता है. जिसे वह केली बंगलों में पूरा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट ने लालू यादव के एक मामले में जमानत के बाद उनके स्वास्थ्य का पूरी रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया है. जिसे जल्द पूरी स्वास्थ्य जांच कर कोर्ट को सौंपा जाएगा.