बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर विशेष: 2 दशकों से बिहार डाक विभाग के एम्बेसडर दंपत्ति जन-जन तक पहुंचा रहे गांधी का संदेश - बिहार डाक विभाग के ब्रांड एंबेसडर सुरेंद्र रस्तोगी

महात्मा गांधी के आदर्शों और उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने वाले ये दंपत्ति कलयुग में लोगों को सही रास्ता दिखाने और गांधी के प्रति जागरूकता फैलाने की ठान चुके हैं.

kaimur
सुरेंद्र रस्तोगी

By

Published : Jan 30, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:04 AM IST

कैमूरः जिले के कुदरा थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र रस्तोगी और उनकी पत्नी कोकिला अनुराधा कृष्णा रस्तोगी डाक विभाग के एंबेसडर हैं. दोनों पिछले 2 दशक से गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं बिहार सरकार ने विभिन्न जिलों में गांधी पर इनकी प्रदर्शनी भी लगाई थी. 30 जनवरी शहीद दिवस के मौके पर हमारे संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. देखें रिपोर्ट

गांधी बनने की प्रेरणा देते हैं सुरेंद्र रस्तोगी
कैमूर जिले के यह गांधी 2001 से ही लगातार महात्मा गांधी के विचारों को समाज के लोगों के बीच बाट रहे हैं. रंग रूप वेषभूषा और विचार से कैमूर के सुरेंद्र रस्तोगी 20 सालों से गांधी के लिए समर्पित हैं. यही नहीं हर साल के 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को तिरंगा भी फहराते हैं और आज के इस कल युग में लोगों को गांधी बनने की प्रेरणा देते हैं.

महात्मा गांधी से संबंधीत संग्रहित चीजें

1890 के बाद की सारी घटनाओं का है संग्रह
ईटीवी भारत से हुई एक खास बातचीत में इस दंपत्ति ने बताया कि बापू के सम्मान में 150 देशों के जरिए जारी डाक टिकट, आवरण पत्र और सिक्के समेत गांधी से संबंधित अन्य ऐतिहासिक महत्व की चीजों का वह संग्रह करते हैं. साथ ही कई जिलों में इसकी प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 1852 से आज तक विभिन्न देशों में गांधी के सम्मान में जारी डाक टिकट को इन्होंने इकट्ठा किया है. साथ ही 1890 के बाद की सारी घटनाओं का भी संग्रह किया है.

दंपत्ति से बातचीत करते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा

'बच्चों को देखाने के लिए लगाते हैं प्रदर्शनी'
सुरेंद्र रस्तोगी बताते हैं कि वह संग्रह किये हुए डाक टिकट, सिक्के की प्रदर्शनी बच्चों को दिखाने के लिए हर जगह लगाते हैं. डाक टिकट संग्रह एक जीविकोपार्जन का माध्यम भी है. साथ ही लोगों में खासकर बच्चों में गांधी के प्रति जागरूकता आएगी और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रेरित होंगे.

महात्मा गांधी से संबंधीत लगाई गई प्रदर्शनी

'गांधी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाना ही उद्देश्य है'
सुरेंद्र रस्तोगी की पत्नी कोकिला अनुराधा कृष्णा रस्तोगी ने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ गांधी के विचारों को समाज में बढ़ावा देना है. गांधी ने शांति, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश दिया है, गांधी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाना ही इनका उद्देश्य है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अनुराधा कृष्णा रस्तोगी ने गांधी के संदेशों को गाकर सुनाया.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:04 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details