औरंगाबादःगोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के घर वालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में थानाध्यक्ष की पहल पर दोनों परिवारों के बीच समहति बनी और मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई. वहां मौजूद लोगों ने वर-वधु को आशिर्वाद दिया.
औरंगाबादः प्रेमिका से मिलने गए युवक को पकड़ घर वालों ने पुलिस को सौंपा, पुलिस वालों ने कराई शादी - Love affair in Aurangabad
शादी के बाद प्रेमी युलग ने कहा कि वे साल भर से एक दूसरे से प्रेम कर रहे हैं. इस दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थी. उन्होंने कहा कि बगैर किसी के दवाब में आए अपनी रजामंदी से शादी की है.
दरअसल, जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के कुण्डिला गांव के रहने वाले मनीष और औरंगाबाद के शकुराबाद निवासी रीना के साथ के बीच करीब साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच मिलना-जूलना भी होता था. इसी कड़ी में युवक बीती रात प्रेमिकी से मिलने उसके घर गया था. जिसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. जिसके बाद थाना की इसकी सूचना दी गई और लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घर वालें भी शादी में हुए शामिल
प्रेमी युलग शादी से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे साल भर से एक दूसरे से प्रेम कर रहे हैं. इस दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थी. उन्होंने कहा कि बगैर किसी के दवाब में आए अपनी रजामंदी से शादी की है. दोनों के परिवार वाले भी तैयार थे और शादी में शरीक भी हुए.