बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दर्दनाक: सड़क हादसे में दम्पति की मौत, एक साथ निकली गई शवयात्रा - बेली रोड में सड़क हादसा

दानापुर बेली रोड में सड़क हादसे में दम्पति की मौत हो गई. कुसुमपुरम से जब दंपती की एक साथ अंतिम शव यात्रा निकली तो चारों तरफ चित्कार ही सुनाई देने लगा. लोगों ने नम आंखों से दोनों को विदाई दी.

Patna
Patna

By

Published : Mar 15, 2021, 11:13 PM IST

पटना:दानापुर बेली रोड में सड़क हादसे में दम्पति की मौत हो गई. पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक धीरज कुमार गोला रोड को गिरफ्तार किया और जमानत पर रिहा कर दिया. फिलहाल पुलिस इश पूरे मामले की जांच कर रही है.

दानापुर रूपसपुर थाने के कुसुमपुरम से जब दंपती की एक साथ अंतिम शव यात्रा निकली तो चारों तरफ चित्कार ही सुनाई देने लगा. लोगों ने नम आंखों से दोनों को विदाई दी. पिछले चार दिनों से निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी दंपति को रविवार की शाम मौत हो गई. सोमवार को दंपति का एक साथ अंतिम शव यात्रा निकला गया.

ये भी पढ़ें:बिहार और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रूपसपुर थाना क्षेत्र के कुसुमपुरम निवासी अमरजीत कुमार अपनी पत्‍नी रीता कुमारी के साथ पिछले गुरूवार की देर शाम घर से टहलने निकले थे. इसी दौरान आरपीएस मोड़ के पास पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो में पीछे से जबरदस्ता धक्का मार दिया. सड़क किनारे टहल रहे दंपती को भी अपने चपेट में लेते हुए कुछ दूर तक खींच लिया. जिससे दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.

जख्मी दंपति को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देखते हुए रेफर कर दिया. पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार की शाम पहले पत्‍नी फिर चंद घंटे बाद ही पति की मौत हो गई. चंद घंटे के अंदर ही पति पत्‍नी की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details