पटनाः बिहार के पटना में हृदय विदारक घटना सामने आई है. कुएं में डूबने से पति-पत्नी की मौतहो (Husband and wife died on Teej day in Patna) गई. घटना जिले के दुल्हीनबाजार थानाक्षेत्र सीही पनसुही गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान उज्ज्वल कुमार और उसकी पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. रत्नी हरितालिका तीज के लिए कुएं से जल लेने के लिए गई थी इसी दौरान हादसा हो गया. पत्नी को बचाने में पति की भी जान चली गई.
यह भी पढ़ेंःPurnea News: पूर्णिया में आग लगने से 4 घर जलकर राख, सभी रिश्तेदार के यहां तीज मनाने गए थे
पति-पत्नी की कुएं में डूबकर मौत : स्थानीय लोगों ने बताया कि उज्ज्वल की पत्नी सीता हरतालिका तीज का व्रत की थी. सोमवार को वह गांव के ही कुएं पर जल लेने के लिए गई थी. इसी दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई. आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया तो पति उज्ज्वल पहुंचा और पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. कुआं का गहरा होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई. लोगों ने लाख कोशिश की लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका.
बच्चे के सिर से उठा मां-पिता का सायाः ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की सहायता से दोनों के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. दंपती के घर में मात्र उसके बच्चे बचे हैं, जिसके सिर से मां बाप का साया हमेशा के लिए हट गया. परिवार के अन्य सदस्य परदेस रहते हैं.
पर्व त्योहार के समय शोकः गांव के सरपंच विनय कुमार यादव घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे. मृतक के बच्चे को आश्वासन देकर चुप कराया. उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही है. वहीं इस घटना की जानकारी के बाज दुल्हिनबाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार छानबीन में जुट गए हैं. वहीं इस घटना के बाद से पर्व त्योहार के समय गांव में शोक का माहौल है.
"पनसुही गांव में कुएं में डूबने से पति-पत्नी की मौत हो गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पत्नी कुएं पर पानी लेने गई थी इसी दौरान वो डूब गई. बचाने के लिए पति भी कुएं में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, दुल्हिनबाजार