पटना:कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील पर रविवार को एकबार फिर से पूरे देश के जनमानस एकजुट नजर आए. लोगों ने ठीक रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे प्रदेश के अलग-अलग जगहों से कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आई.
रात 9 बजे से लोग चारों तरफ जलने लगे दीये
कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए पीएम मोदी समेत प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार एकजुटता के साथ दिनरात कार्य कर रहे है. इस माहामारी के देश से दूर निकालने के लिए विपक्ष भी पीएम मोदी का साथ दे रहा है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी देश के लोग रविवार रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाईटें बुझा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों की छत और बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें.
कोरोना कमांडोज को देश कर रहा सलाम
बता दें कि पीएम के इस अपील के पूर्व अपील को भी देशवासियों ने अपना भरपूर समर्थन दिया था. इस दौरान राष्ट्र विपदा के समय में भी पूरे देश में उत्सव का माहौल नजर आया था. लोगों ने पीएम मोदी के अपील के बाद रविवार को एकबार फिर से अपनी एकजुटता का परिचय दिया. बता दें की देश की लोग एकजुट होकर दीये उन लोगों के लिए जला रहे हैं. जो बिना रूके, बिना थके कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले पीएम मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसी दिन पीएम ने लोगों से शाम में 5 बजे ताली-थाली बजाने की अपील की थी. लोगों ने पीएम के इस अपील का तहेदिल से स्वागत किया था.