पटना: बिहार में छठे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना ( Sixth Phase of Counting ) 13 और 14 अक्टूबर को होनी है. पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड ( Masaurhi and Punpun Blocks ) में इसी चरण में मतदान हुआ था. दोनों प्रखंड में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मतगणना के लिए अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र बनाने को लेकर प्रखंडों में भीड़ उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें- शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन
बता दें कि मसौढ़ी के गिरजा कुंवर हाई स्कूल में छठे चरण में मतगणना होगी. वहीं, पुनपुन प्रखंड की मसौढ़ी स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में की जाएगी. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
मतगणना के दिन प्रत्याशी के अलावा उनके प्रस्तावक और समर्थक मतगणना हॉल में जाने के लिए मतगणना अभिकर्ता का प्रवेश पत्र बनवा रहे हैं. जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना अभिकर्ता बनाने को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ा और हर पद के लिए अलग-अलग पास निर्गत किए जा रहे हैं. मुखिया के लिए 6, जिला परिषद के लिए एवं पंचायत समिति, पंच सरपंच, वार्ड के लिए अलग-अलग पास निर्गत किए जा रहे हैं.
मसौढ़ी के निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि आगामी 13 और 14 अक्टूबर को मतगणना होना है. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना अभिकर्ता प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर विभिन्न पदों के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं और सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी