बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, सघन चेकिंग के बाद अंदर जा रहे कर्मी - vote Counting started

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बिहार की 40 सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/23-May-2019/3356988_308_3356988_1558577600367.png

By

Published : May 23, 2019, 7:52 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना शुरू होने वाली है. प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर हाई अलर्ट लगा दिया है. किसी भी प्रकार के उपद्रव और हिंसा से निपटने की पूरी तैयारी के बीच मतगणना हो रही है. सभी निर्वाचन अधिकारी काउंटिग केंद्रों पर मौजूद हैं.

यहां-यहां खास व्यवस्था

  • पटना में मतगणना शुरू होने वालीहै. यहां पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर हुई वोटिंग के लिए मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा.
  • संसदीय क्षेत्र सिवान में मतगणना शुरू होगी. मौके पर डीएम एसपी सहित कई आला अधिकारी पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए हैं.
  • समस्तीपुर जिले के दोनों लोकसभा सीटों को लेकर जल्द मतगणना शुरू हो जायेगी. सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
  • सीतामढ़ी लोकसभा सीट का मतगणना शुरू होने वाली है. डीएम और एसपी मतगणना केंद्र पर पहुंचकर मतगणना से संबंधित कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
    मतगणना केंद्र के बाहर सघन चेंकिग करते पुलिस कर्मी
  • 13 लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा के मतगणना केंद्र टीपी कॉलेज मधेपुरा में सभी उम्मीदवार के एजेंटों को गेट पर छानबीन करके मतगणना केन्द्रों में प्रवेश करवाया जा रहा है.
  • सुबह छः बजे ही एजेंट लाइन में लगकर प्रवेश कर रहे हैं. इस मौके पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

काउंटिंग के दौरान शांति व्यवस्था बनाने को लेकर सभी जगह स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. बिना एंट्री पास के और जांच के किसी को भी इस मतगणना केंद्रों पर जाने पर पाबंदी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details