बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Municipal Election Result: BJP सांसद की पत्नी चुनाव हारीं, किस सीट पर कौन हारा-कौन जीता.. देखें नतीजे - Nagar Panchayat Banka

आज बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे (Bihar Municipal Election Result) आ गए हैं. नगर निकाय चुनाव में अब तक कई उलटफेर सामने आए हैं. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था. 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे. पढ़ें पूरी खबर

Counting of municipal elections in Bihar
Counting of municipal elections in Bihar

By

Published : Dec 20, 2022, 6:47 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:03 PM IST

पटनाःबिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण(Counting of Municipal Elections in Bihar) के नतीजे आ गए हैं. छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गईं. वहीं हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गईं. पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव हुआ है. 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज शाम 5 बजे तक सभी जगह काउंटिंग पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान

Bihar Municipal Election Result UPdates:

  • बेगूसराय: बलिया नगर परिषद में उप मुख्य पार्षद पद पर स्वीटी देवी विजय घोषित. तेघरा नगर परिषद में उप मुख्य पार्षद पद पर जीनत परवीन को मिली जीत. बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर बबीता देवी विजयी हुई.
  • जमुई: नगर परिषद नगर के लिए मुख्य पार्षद के मुकाबले में मोहम्मद हालिम विजेता घोषित. उप मुख्य पार्षद पद पर नीतीश कुमार ने जीत हासिल की है.
  • समस्तीपुर: रोसड़ा नगर परिषद चुनाव परिणाम के दौरान एक ही परिवार के तीन प्रत्याशी मुख्य पार्षद से लेकर वार्ड पार्षद पद पर विजयी घोषित हुए. मुख्य पार्षद पद पर मीरा सिंह को 8422 वोट मिले. मीरा सिंह के पति श्याम बाबू सिंह वार्ड 18 से वार्ड पार्षद पद पर प्रत्याशी के रूप में और मीरा सिंह के देवर ललन सिंह की पत्नी रिंपल सिंह ने वार्ड 21 से विजयी हुए.
  • किशनगंजः ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बने श्रीकृष्ण सिंह. श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल को 3003 वोट मिला, जबकि दूसरे स्थान पर रही बेबी देवी को 2972 वोट मिला.
  • पूर्णियाः लॉटरी से वार्ड पार्षद पद पर निकला नतीजा. वार्ड नंबर 12 में दो वार्ड पार्षद प्रत्याशी अनिता देवी और पुजा कुमारी को बराबर 239 वोट मिले. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लॉटरी किया गया, जिसमें पूजा कुमारी को भाग्य ने साथ दिया और विजयी हुई.
  • गया: इमामगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद से सोनम कुमारी 3000 वोट से जीती.
  • गोपालगंज नगर निकाय अपडेट: गोपालगंज नगर परिषद के वर्तमान सभापति हरेंद्र चौधरी 3520 वोट से जीते. सातवें और आठवें राउंड में हरेंद्र चौधरी को मिले 1248 वोट. हरेंद्र चौधरी को मिले अबतक 8627 वोट. पंकज सिंह राणा को मिले 2680 और अजातशत्रु को मिले 5107 वोट.
  • सीतामढ़ी : जनकपुर रोड नगर परिषद पुपरी में मुख्य पार्षद पद पर बृजेश जालान की हुई जीत. बृजेश को 5219 वोट मिले. दूसरे स्थान पर इसराउल हक, इसराउल को 3852 वोट मिले. तीसरे स्थान पर मीना देवी को 2954 वोट मिले.
  • सीतामढ़ी: बैरगनिया मुख्य पार्षद पद पर सिंधु गुप्ता जीते. सिंदु गुप्ता को मिले 5910 वोट. दूसरे स्थान पर मधु कुमारी को मिले 3381 वोट.
  • कटिहार के मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर राजेश यादव उर्फ लाखो यादव जीते. वहीं, उप मुख्य पार्षद पद पर शुभम पोद्दार ने जीत दर्ज की है.
  • बेगूसराय: बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से राजाराम पासवान, वार्ड नंबर 2 से प्रमिला देवी, वार्ड नंबर 3 से दीपक कुमार मिश्रा, वार्ड नंबर 4से सुमन कुमारी, वार्ड नंबर 5 से पूजा कुमारी, वार्ड नंबर 6 से लगनी देवी, वार्ड नंबर 7 से अशोक सिंह, वार्ड नंबर 9 से मैमुनिसा, वार्ड नंबर 10 से प्रवीण कुमार और वार्ड नंबर 13 से पीताम्बर मिश्रा जीते.
  • औरंगाबाद : बारुण नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर इंदु देवी ने जीत दर्ज की.
  • औरंगाबाद : नगर परिषद सीट- वार्ड नंबर 1 से धर्मेंद्र सिंह सिंह, 2 से मोहिनी देवी, 3 से रीता कुमारी, 4 से राजू पासवान, 5 से संतन शर्मा, 6 से अशोक सिंह, 7 से सुशील कुमार सिंह और 8 से सुशील सिंह जीते.
  • छपरा : दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी चुनाव हार गई हैं. उन्हें मुनेश्वर पासवान ने 139 वोटों से हराया है.
  • छपरा : रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से शकुंतला देवी जीतीं, वार्ड नंबर 2 से चिंता देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं, दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 से पूनम देवी और वार्ड नंबर 5 से प्रतिभा शर्मा जीतीं.
  • मुजफ्फरपुर नगर परिषद : साहेबगंज के वार्ड पार्षद पद- वार्ड नंबर 1 से प्रियंका कुमारी, वार्ड 2 से आकाश कुमार, वार्ड नंबर 3 से प्रशांत प्रिंस, वार्ड नंबर 4 से मुन्नी देवी, वार्ड नंबर 5 से मो. नसरुद्दीन, वार्ड नंबर 6 सेमो. भिखारी, वार्ड नंबर 7 से माधवी मुकुल, वार्ड नंबर 8 से निर्जन कुमार, वार्ड नंबर 9 से प्रभु कुमार और वार्ड नंबर 10 से आसमा खातून ने जीत दर्ज की है.
  • भोजपुर : पीरो में वार्ड नंबर 1 में नायक टोला पंचायत की पूर्व मुखिया संतरा देवी के पति महावीर चौधरी चुनाव हारे. शाहपुर वार्ड 1 से मनोज कुमार पासवान, शाहपुर वार्ड 2 से मो शाहिद अनवर जीते.
  • भोजपुर : पीरो में वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद सच्चिदानंद प्रसाद चुनाव हार गए. उनकी पत्नी सबिता देवी भी वार्ड सात में तीसरे स्थान पर रहीं. पीरो वार्ड 1 से 6 तक सभी नए चेहरों ने जीत दर्ज की है.
  • मुजफ्फरपुर : बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद वार्ड नंबर एक से पार्षद पद का चुनाव हार गई हैं.
  • बक्सर : नगर परिषद सीट- वार्ड नंबर 1 से राजकुमारी देवी, 2 से अजय चौधरी, 3 से पुष्पा यादव, 4 से झब्बू राय, 5 से दीपक सिंह, 6 से शकुंतला देवी और 7 से रेखा कुमारी जीतीं.
  • मोतिहारी : चकिया नगर परिषद में मुख्य पार्षद के पद पर पवन कुमार जीते. सुगौली नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के पद पर मंजू देवी और उप मुख्य पार्षद के पद पर सरीत देवी ने जीत दर्ज की है.
  • जमुई : सिकंदरा से रूबी देवी पहली नगर पंचायत अध्यक्ष बनी. सूर्य नारायण देवी को उपाध्यक्ष का ताज मिला. सिकंदरा में वार्ड नंबर 10 को छोड़कर सभी वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं.
  • जमुई: सिकंदरा के वार्ड नंबर एक से अनीता देवी जीतीं, वार्ड नंबर दो से गोपाल कुमार की जीत, वार्ड नंबर 3 से राजेश मिश्रा जीते.वार्ड नंबर 4 से अनिल साव की जीत, वार्ड नंबर 6 से रेखा देवी विजयी, वार्ड नंबर 5 से साबिर हुसैन विजयी,वार्ड नंबर 9 से चंदन चौधरी विजयी, वार्ड नंबर 7 से प्रवेश कुमार जीते, वार्ड नंबर 8 से सीतादेवी जीतीं, वार्ड नंबर 12 से विष्णुदेव रविदास, वार्ड नंबर 11 से विजय मिश्रा जीते.
  • मुंगेर : तारापुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 से संजीदा खातून, वार्ड संख्या 2 से राफिया हासमी, वार्ड संख्या 3 में तबस्सुम, वार्ड संख्या 4 से मु. अकबर ने जीत दर्ज की. ये सभी उम्मीदवार एक ही परिवार के सदस्य हैं.
  • बांका: काटोरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक से गीता देवी और वार्ड दो से उदय कुमार गुप्ता जीते. बौंसी नगर पंचायत में वार्ड नंबर एक पर शहादत हुसैन ने जीत दर्ज की.
  • बांका : अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड दो से नागेश्वर तपस्वी और वार्ड नंबर तीन से सीमा देवी और चार से उमेश रजक जीत गए.
  • मधेपुरा नगर परिषद चुनाव :अध्यक्ष पद से कविता साहा और उपाध्यक्ष पद से पुष्प लता देवी जीतीं.
  • औरंगाबाद : देव नगर पंचायत, उपाध्यक्ष पद के लिए गोलू गुप्ता विजयी. गोलू गुप्ता को मिले 1652 वोट और संतोष साव को 1100 वोट.
  • सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में उप मुख्य पार्षद चुनाव में 1290 वोट लाकर इंदु भगत बनीं विजेता
  • रोहतास में डेहरी नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन का चुनाव जीती शशि कुमारी तकरीबन 2000 वोट से जीतीं. निकटतम प्रतिद्वंदी रानी कुमारी को हराया
  • मुख्य पार्षद सौर बाजार विजेता: रूबी परवीन जीतीं, 1361 वोट
  • समस्तीपुर दलसिंहसराय के चार वार्ड का परिणाम. वार्ड-1 से देवभूषण चौधरी, 2 वार्ड से मो.इमरान शकील, 3 वार्ड से आशा देवी, 4 वार्ड से अरुण गुप्ता विजयी.
  • गोपालगंज में मीरगंज नगर पंचायत से वार्ड नंबर 01 से विजय लक्ष्मी देवी जीती. वार्ड 02 से हरेश महतो जीते.
  • गया में बोधगया नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 से किरण देवी 134 वोट से जीती. बोधगया नगर परिषद वार्ड संख्या एक से ऋतुराज 398 वोट से जीते. बोधगया नगर परिषद वार्ड संख्या 3 से रोबिन सिंह जीते.
  • औरंगाबाद में वार्ड 1, धर्मेंद्र सिंह, वार्ड-2, मोहिनी सिंह, वार्ड -3, रीता कुमारी, वार्ड-4, राजू पासवान, वार्ड 5- संतन शर्मा, वार्ड- 6, अशोक सिंह, वार्ड-7, मंजरी सिंह और वार्ड- 8 से सुशील कुमार सिंह विजयी
  • पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था
  • 156 शहरों में 21787 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
  • बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण के नतीजे आज

कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.

पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी थे मैदान मेंः इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details