पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के अतंर्गत सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को संपन्न हो गया है. 17 और 18 नवंबर मतगणना की तिथि निर्धारित है. ऐसे में बीते बुधवार को राज्य के 37 जिलों में स्थित मतगणना केंद्रों पर ग्राम पंचायत तथा ग्राम कचहरी के सभी पदों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. गुरुवार को भी सुबह 8 बजे से छुटे प्रखंडों और पंचायतों के मतगणना जारी रहेगा. हालांकि कुछ जिलों से झड़प और मारपीट की सूचना भी मिली. आज भी 18 नवंबर यानी आज भी सातवें चरण का मतगणना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी जेल में बंद अमित शाह की पंचायत चुनाव में जीत, शराब तस्करी का चल रहा केस
बता दें कि सातवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मतगणना को पारदर्शी निष्पक्ष एवं मतगणना परिणाम के संकलन में मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के उद्देश्य से पहली बार ओसीआर ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन तकनीक के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन टेक्निक में एल बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संयुक्त वेब कैमरे को कंट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर स्थिर किया जाता है जो कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले यूनिट का प्रदर्शित हो रहे प्रत्याशी वार मत को बिना मानवीय हस्तक्षेप के प्रपत्र 19th प्रपत्र 20 संधारित कर संरक्षित कर लेता है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना सुविधानुसार कभी भी उसका प्रिंट निकाल सकता है.