बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : सातवें चरण की मतगणना आज भी जारी, पहली बार काउंटिंग में OCR तकनीक का इस्तेमाल - panchayat election

बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना 17 नवंबर को संपन्न हो गया है. हांलाकि छूटे हुए प्रखंडों की मतगणना आज भी जारी है. वहीं पहली बार काउंटिंग में OCR तकनीक की इस्तेमाल किया गया है. पढें पूरी खबर...

पंचायत चुनाव : सातवें चरण की मतगणना आज भी रहेगी जारी
पंचायत चुनाव : सातवें चरण की मतगणना आज भी रहेगी जारी

By

Published : Nov 18, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:36 PM IST

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के अतंर्गत सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को संपन्न हो गया है. 17 और 18 नवंबर मतगणना की तिथि निर्धारित है. ऐसे में बीते बुधवार को राज्य के 37 जिलों में स्थित मतगणना केंद्रों पर ग्राम पंचायत तथा ग्राम कचहरी के सभी पदों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. गुरुवार को भी सुबह 8 बजे से छुटे प्रखंडों और पंचायतों के मतगणना जारी रहेगा. हालांकि कुछ जिलों से झड़प और मारपीट की सूचना भी मिली. आज भी 18 नवंबर यानी आज भी सातवें चरण का मतगणना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी जेल में बंद अमित शाह की पंचायत चुनाव में जीत, शराब तस्करी का चल रहा केस

बता दें कि सातवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मतगणना को पारदर्शी निष्पक्ष एवं मतगणना परिणाम के संकलन में मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के उद्देश्य से पहली बार ओसीआर ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन तकनीक के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन टेक्निक में एल बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संयुक्त वेब कैमरे को कंट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर स्थिर किया जाता है जो कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले यूनिट का प्रदर्शित हो रहे प्रत्याशी वार मत को बिना मानवीय हस्तक्षेप के प्रपत्र 19th प्रपत्र 20 संधारित कर संरक्षित कर लेता है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपना सुविधानुसार कभी भी उसका प्रिंट निकाल सकता है.

इसके अलावा प्रत्याशी वीडियो रिकॉर्डिंग को भी देख सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से यूथ वेब कैमरा कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले यूनिट प्रदर्शित हो रहे प्रत्याशी वार मतों को भी रिकॉर्ड करता है. जिसको प्रत्याशी अथवा कोई भी व्यक्ति कभी भी देख सकते हैं, प्राप्त मतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस चरण में ओसीआर टेक्नोलॉजी एवं प्रत्याशी वार प्राप्त मतों की वीडियो रिकॉर्डिंग की सहज उपलब्धता से मतगणना परिणाम की पारदर्शिता में बढ़ोतरी हुई है जो भविष्य में चुनाव याचिका संबंधी विवादों में भी कमी लाएगी क्योंकि मतगणना का परिणाम सभी के लिए शुभ होगा.

सातवें चरण की मतगणना ओसिआर तकनीक के मामले में पूर्व के चरणों की मतगणना से कहीं आगे है. सातवें चरण की मतगणना में 4 पदों के मतगणना ओसिआर तकनीक के माध्यम से 14185 मतदान केंद्रों प्रयोग किया गया है. जिसमें जिला परिषद सदस्य ग्राम पंचायत मुखिया पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल है. बताते चलें कि पटना जिले के 3 प्रखंडों में भी मतगणना में काफी संख्या में रिजल्ट आने के बाद या पता चला कि बहुत सारे ऐसे पंचायत के प्रतिनिधि इस बार अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए हैं. जनता साफ तौर पर इस बार बदलाव के मूड में है जिसका नतीजा हर चरण में देखने को मिल रहा है इस चरण में भी नए चेहरे पर जनता ज्यादा उम्मीद जता रही है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार

Last Updated : Nov 19, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details