पटना:बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सफल अभ्यर्थियों का पटना हाई स्कूल में काउंसलिंगप्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और यहां बीपीएससी की ओर से जारी किए गए वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से शिक्षक अभ्यर्थियों का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से मिलान किया जा रहा है.
पढ़ें- BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन
बिहार में शिक्षकों की काउंसलिंग: इसके बाद यहां से उन्हें उनके निर्धारित ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. यह ट्रेनिंग 1 नवंबर तक चलेगी.शिक्षक बहाली परीक्षा के सफल अभ्यर्थी अरविंद कुमार ने बताया कि वह कक्षा 9वीं 10वीं में माध्यमिक में उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने अपनी काउंसलिंग करा ली है और यहां काउंसलिंग में मुश्किल से अंदर 15 मिनट का समय लगा है. जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार भव्य कार्यक्रम आयोजित करके सभी उत्तीरण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे.
"सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स का बीपीएससी से जारी किए गए वाटर मार्क डॉक्यूमेंट से मिलान किया गया. उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया. ओटीपी डालने के बाद ट्रेनिंग सेंटर अलॉट किया गया और अब मैं गोला रोड ट्रेनिंग सेंटर में ज्वाइन करने जा रहा हूं, जहां आवासीय प्रशिक्षण चलेगा."- अरविंद कुमार,सफल अभ्यर्थी
वहीं सफल अभ्यर्थी चंदन कुमार ने बताया कि "प्रारंभिक में क्वालीफाई हुए हैं और अपना काउंसलिंग करा लिया है. सभी डाक्यूमेंट्स का मिलान किया गया है. इसके बाद पीसी महेंद्रू में ज्वाइन करने के लिए भेजा गया है. आज ही वहां ज्वाइन करना है और वहां से ट्रेनिंग शुरू होगी."
दिया जाएगा आवासीय प्रशिक्षण वहीं एक अन्य सफल अभ्यर्थी प्रदीप कुमार ने बताया कि "मैं प्रारंभिक में उत्तीर्ण हुआ हूं. यहां सभी डाक्यूमेंट्स की जांच हो गई है और अब मुझे विक्रम में ट्रेनिंग सेंटर में आज ही ज्वाइन करने के लिए बोला गया है. वहां जा रहे हैं और वहां योगदान देंगे. फिर वहां से जिले में विद्यालय दिया जाएगा, जहां मुझे योगदान करना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है."