बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 68 नगर निकायों में 766 पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग - शिक्षा विभाग

बिहार में 68 नगर निकायों में 766 पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. आज बिहार के 28 जिलों के 68 नगर निकायों में काउंसलिंग होगी.

शिक्षक नियोजन
शिक्षक नियोजन

By

Published : Jul 6, 2021, 10:43 AM IST

पटना: बिहार में 90,762 पदों पर प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षक नियोजन(Teacher Planning) की प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है. आज राज्यभर के 68 नगर निकायों में कुल 766 पदों के लिए अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराएंगे.

यह भी पढ़ें:परिवार में एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में तो दूसरे को अनुकंपा का लाभ नहीं- पटना हाईकोर्ट

766 शिक्षक पदों के लिए होगी काउंसिलिंग
शिक्षा विभाग ( Education Department ) से मिली जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को कक्षा 1 से 5 के 766 शिक्षक पदों के लिए आज बिहार के 28 जिलों के 68 नगर निकायों में काउंसलिंग होगी. आज सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों को नियोजन स्थल पर एंट्री मिलनी शुरू है. 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को किसी नियोजन इकाई में एंट्री नहीं मिलेगी.

पटना में 35 रिक्त पदों के लिए के लिए काउंसिलिंग
पटना की बात करें तो यहां तीन स्कूलों में काउंसलिंग सेंटर बनाया गया है. पटना के दानापुर, बाढ़, खगौल, मसौढ़ी नगर परिषद और मनेर, बख्तियारपुर और विक्रम नगर पंचायत में कुल 35 रिक्त पदों के लिए करीब 6,000 अभ्यर्थी काउंसलिंग कराएंगे.

यह भी पढ़ें:भाजपा सांसद रूडी ने दरभंगा के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट को उड़ाया

पहले दिन 258 अभ्यर्थियों की नौकरी हुई पक्की
पटना के राजकीय बालक उच्च मध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग और रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है. पहले दिन 5 जुलाई को कक्षा 6 से 8 के लिए नगर निकायों में काउंसलिंग हुई थी. जिसमें 390 पदों के लिए 258 उम्मीदवारों की नौकरी पक्की हो गई है. जबकि 132 पद रिक्त रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details