पटना: सूबे के सरकारी एवं निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए बीएडसीईटी में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आगामी 17 अप्रैल से शुरू हो रही है.
अभ्यर्थियों को 10 पत्र के साथ ही इंट्री मिलेगी इसकी विस्तृत जानकारी www.biharcetbed.com पर अपलोड कर दी गई है.
काउंसिलिंग के लिए क्या-क्या लाएं
चयनित छात्रों को काउंसिलिंग के दौरान B.EdCET 2019 का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक का मूल अंकपत्र और औपबंधिक या मूल प्रमाण पत्र आरक्षण के लाभ के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र साथ ही सैनिक एवं कर्मचारी कोटा में चयन के लिए सक्षम प्राधिकार का प्रमाण पत्र, दिव्यांग कोटा का लाभ लाने के लिए सक्षम पदाधिकारी से निर्गत प्रमाण पत्र लाना होगा. सभी की अटेस्टेड फोटोकॉपीके साथ मूल पत्र भी लाना होगा.
प्रथम चरण के काउंसिलिंग की तिथि
प्रथम चरण का काउंसलिंग 17 से 30 अप्रैल तक होगा, जो सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा. लोकसभा चुनाव के बाबत मतदान के दिन कौन सी प्रक्रिया स्थगित रहेगी इससे संबंधित जानकारी अभ्यार्थियों के कॉलेज को आवंटित करा दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को नामांकन एवं अन्य शुल्क संबंधित कॉलेज में ही जमा करने होंगे. कॉलेज उपलब्ध सुविधा के आधार पर शुल्क का निर्धारण करेंगे. नामांकन शुल्क की जानकारी स्टेट नोडल एजेंसी द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी.
पिछले वर्ष क्या था कटऑफ
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल पटना ट्रेनिंग कॉलेज का कटऑफ सबसे अधिक था. सामान्य श्रेणी का 84, ओबीसी का 83, ईबीसी का 82, एससी-एसटी का 76 कटऑफ गया था. वहीं पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में सामान्य श्रेणी का 79, गवर्नमेंट विमेंस कॉलेज गर्दनीबाग में 75, तथा एएन कॉलेज में 81कट ऑफ हो गया है.
बता दें कि छात्रों की सुविधा के लिए B.EdCET की वेबसाइट पर पिछले साल का कॉलेज वाइज कट ऑफ जारी कर दिया गया है.