बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक नियोजन: अब नए साल में होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, इस वजह से हो रही है देरी - etv news in hindi

प्राथमिक शिक्षकों को नियोजन (Teacher Recruitment In Bihar) के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद ही प्राथमिक शिक्षकों के थर्ड राउंड की काउंसलिंग जनवरी में होगी. वहीं माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण की काउंसलिंग भी जनवरी में ही होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

Teacher Recruitment In Bihar
Teacher Recruitment In Bihar

By

Published : Dec 4, 2021, 8:15 PM IST

पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं इसके बावजूद अभी भी छठे चरण की काउंसलिंग जनवरी में होने की संभावना नहीं दिख रही है

प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Bihar Primary Teacher Recruitment 2021) से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. पंचायत चुनाव के आखिरी चरण और तकनीकी परेशानियों की वजह से प्राथमिक शिक्षकों के थर्ड राउंड की काउंसलिंग (Primary Teachers Third Round Counseling) अब जनवरी (Teacher Counseling In January) में होने के आसार हैं. माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण की काउंसलिंग भी अब जनवरी में ही होगी.

यह भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: तीसरे चरण की काउंसलिंग में देरी से अभ्यर्थी नाराज, पूछा- कब तक करें इंतजार

शिक्षा विभाग को अब बेसब्री से इंतजार है नवनिर्वाचित मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का क्योंकि, इन्हीं के अनुमोदन से मेरिट लिस्ट फाइनल होगी. जो चयन सूची बनेगी उसमें भी इन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. बिहार में 12 दिसंबर को आखिरी चरण का पंचायत चुनाव है और उसके बाद 14 दिसंबर को काउंटिंग होगी.

यह भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन के 90762 पदों पर चयनित 38 हजार अभ्यर्थियों की लिस्ट होगी अपलोड, आदेश जारी

पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होगा. इधर जिलों में जिला अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. यह पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर या जनवरी के पहले हफ्ते तक पूरे होने के आसार हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि, जब तक जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और मुखिया का निर्वाचन नहीं हो जाता तब तक, मेरिट लिस्ट तैयार करने में तकनीकी परेशानी होगी. इसलिए हम पंचायती राज विभाग से संपर्क स्थापित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पटना: गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, लिखित आश्वासन की कर रहे मांग

साथ ही संजय कुमार ने बताया कि संपर्क स्थापित करने के साथ ही पूरी जानकारी भी ली जा रही है कि, किस तरह से काउंसलिंग की डेट रखी जाए ताकि, कोई तकनीकी परेशानी ना हो. संजय कुमार ने कहा कि मुखिया के चुनाव के बाद प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव में 20 से 25 दिनों का समय और लग सकता है. इसलिए संभावना है कि ना सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग बल्कि छठे चरण के माध्यमिक शिक्षक नियोजन की आगे की प्रक्रिया भी जनवरी में ही होगी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार या मंगलवार को पंचायती राज विभाग के साथ शिक्षा विभाग की इस मामले में बैठक होनी है और उसके बाद यह तय होगा कि काउंसलिंग की संभावित तिथि क्या हो सकती है? इन सबके बीच एक बार फिर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है कि, जब तक सभी शिक्षकों के सर्टिफिकेट की सही तरीके से जांच नहीं होगी, तब तक किसी भी शिक्षक को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.

थर्ड राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद बाकी बचे पदों को सातवें चरण की बहाली में शामिल किया जाएगा. थर्ड राउंड तक जिन शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा, उन सभी के सर्टिफिकेट की जांच हो जाएगी. उसके बाद ही सही पाए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन में 32000 से ज्यादा पदों पर बहाली होनी है. छठे चरण में अब फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग का काम बाकी है. लेकिन यह काम भी जनवरी महीने में ही होगा जब जिला अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details