बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, 42 पार्षदों ने लगाया लापरवाही का आरोप - बिहार न्यूज

पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के कामकाज से पार्षद नाराज हैं. इसलिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पिछले दिनों ही नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल के 2 साल पूरा हुआ है.

सदस्यों ने सौंपा हस्ताक्षर

By

Published : Jun 23, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 11:00 PM IST

पटना: पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा होनी है. साथ ही इस पद के लिए वोटिंग भी कराई जाएगी. डिप्टी मेयर के खिलाफ 42 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है.

42 पार्षदों ने किया हस्ताक्षर
मालूम हो कि को 42 पार्षदों ने डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है. उन्होंने मेयर सीता साहू को यह दस्तावोज सौंपा है. इस बाबत नगर आयुक्त ने जिला प्रशासन से चर्चा और वोटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू किए जाने की मांग की है.

कामकाज से नाराज लोग
बता दें कि पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के कामकाज से पार्षद नाराज हैं. इसलिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पिछले दिनों ही नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल के 2 साल पूरा हुआ है. नगर निगम के विशेष सूत्रों से बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर के खिलाफ चुनावी रणनीति बनाने के मकसद से शहर के एक होटल में भी बैठक की जा रही है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details