पटना:प्रदेश में सोमवार को कंकड़बाग अंचल कार्यालय के ईओ पूनम कुमारी के खिलाफ 11 वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को शिकायत की है. सभी पार्षदों का कहना है कि ईओ उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती और उनके सभी कार्यों में रुकावट डालती हैं. वहीं इसको लेकर सभी पार्षदों की बैठक भी की गई.
अंचल कार्यालय के EO के खिलाफ 11 वॉर्ड पार्षदों ने की शिकायत, लगाए तानाशाही के आरोप - नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे
वार्ड पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी ने कंकड़बाग अंचल कार्यालय के सभी विकास के कार्यों को रोक कर रखा है. वह हिटलर की तरह व्यवहार कर रही हैं.
EO पर लापरवाही का आरोप
पूरा मामला प्रदेश के कंकड़बाग अंचल कार्यालय के ईओ पूनम कुमारी के कामों में लापरवाही का है. बताया जाता है कि पूनम कुमारी पर 11 वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि वह पार्षदों के काम में रुकावट डालती हैं. इसके अलावा वह अपने काम को भी ठीक ढंग से नहीं करती है. इसी को लेकर 11 वार्ड पार्षदों ने सोमवार को मौर्या लोक पटना नगर निगम के ऑफिस कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे को शिकायत दर्ज करवाई है.
पार्षदों ने की शिकायत
वार्ड पार्षद सुबोध कुमार ने बताया कि कंकड़बाग अंचल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी के खिलाफ बोर्ड की बैठक में भी लापरवाही हमने शिकायत की थी. लेकिन अभी तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस कारण हम लोगों ने एक बार फिर नगर आयुक्त के सामने अपनी बातों को रखा है. वहीं वार्ड पार्षद राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी ने कंकड़बाग अंचल कार्यालय के सभी विकास के कार्यों को रोक कर रखा है. वह हिटलर की तरह व्यवहार कर रही हैं. इनके कामकाज और तानाशाही रवैये के कारण वहां के सभी स्टाफ भी उनसे परेशान रहते हैं.