बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी मेयर के बाद अब मेयर की कुर्सी खतरे में, 26 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

26 पार्षदों ने पत्र के माध्यम से मेयर सीता साहू पर काम में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है. 3 जुलाई को बांकीपुर अंचल कार्यालय में इस पर चर्चा होगी.

इमेज

By

Published : Jun 29, 2019, 8:56 PM IST

पटना: अभी तक नए डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया कि तब तक मेयर सीता साहू के खिलाफ भी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. मालूम हो कि इस बार 26 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. बता दें कि 26 पार्षदों ने शनिवार शाम को मेयर सीता साहू से मिलकर, पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

हाल ही में डिप्टी मेयर का पद हुआ खाली

इस अविश्वास प्रस्ताव पर 3 जुलाई को बांकीपुर अंचल कार्यालय में प्रस्तावित चर्चा होगी. इसके बाद वोटिंग भी कराई जा सकती है. 26 पार्षदों ने पत्र के माध्यम से मेयर सीता साहू पर काम में सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है. हाल ही में 42 पार्षदों ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी कुर्सी छीन ली.

लगाई जा रही अटकलें
मिली जानकारी के मुताबिक चर्चा यह भी है कि एक बार फिर डिप्टी मेयर की कुर्सी के लिए विनय कुमार पप्पू खड़े हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विनय कुमार पप्पू मेयर सीता साहू पर दबाव बना रहे हैं कि वह वोट में उन्हें सपोर्ट करें. तभी वह मेयर के लिए उनका सपोर्ट करेंगे. बहरहाल, 3 जुलाई के बाद ही मालूम चलेगा कि किसकी कुर्सी बचती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details