पटना: गर्मी आते ही पेयजल की समस्या गहराने लगती है. अक्सर पानी की समस्या से आम लोग दो-चार होते नजर आते हैं. राजधानी पटना के लोहानीपुर वार्ड संख्या 36 के लोगों में पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद के घर रविवार को गुहार लगाने पहुंचे. आरोप है कि पार्षद दीपक कुमार ने गुहार लगाने आए स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.
यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
नशे में धुत थे स्थानीय पार्षद
दरअसल पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में निशा देवी मंदिर के पास वार्ड संख्या 36 के वार्ड पार्षद दीपक कुमार का घर है. पश्चिमी लोहानीपुर पंचकौड़ी साव लेन के लोगों को पीने के पानी की काफी समस्या आ रही है.
इसी मामले को सुलझाने रविवार की दोपहर स्थानीय लोग स्थानीय वार्ड पार्षद के आवास पर पहुंचे थे. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने गुहार लगाने पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. वे शराब के नशे में धुत थे.
वोट नहीं तो काम नहीं
घटना से आक्रोशित लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद के आवास के सामने ही उनका पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है. जो सप्लाई का पानी कभी-कभार इलाके में आता भी है, वह बहुत गंदा होता है.