बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार का मामला, जदयू ने लाया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव - जदयू का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

Corruption in Bihar Cricket Association बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कथित रूप से भ्रष्टाचार व्याप्त है. आज 10 नवंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जदयू विधायक ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया. पढ़ें, विस्तार से.

डॉक्टर संजीव, जदयू विधायक
डॉक्टर संजीव, जदयू विधायक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 5:57 PM IST

डॉक्टर संजीव, जदयू विधायक.

पटना: बिहार क्रिकेट का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक बार फिर बिहार क्रिकेट सुर्खियों में है. मामला विधानसभा में गूंजा. जदयू विधायक डॉक्टर संजीव ने ध्यानाकर्षण के दौरान क्रिकेट में भ्रष्टाचार का मामला उठाया. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्रिकेट में कथित भ्रष्टाचार का मामला उठा. जदयू विधायक की ओर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए गए.


जदयू का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव: जदयू विधायक की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. प्रस्ताव में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा किया गया. आरोप लगाए गए कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को पैसे लेकर बिहार से खिलाया जा रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर संजीव ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है. बता दें कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं.

मनमाने ढंग से काम करने के आरोपः जदयू विधायक ने क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर मनमाने ढंग से काम करने के आरोप लगाये. उनका कहना था कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है. बिहार के बाहर के खिलाड़ियों को पैसे लेकर मौका दिया जा रहा है. उन्होंने राकेश तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विधानसभा में भी मामले को उठाया है. पक्ष और विपक्ष के दर्जनों विधायक ने हस्ताक्षर किए हैं.


"राकेश तिवारी को बीजेपी ने कोषाध्यक्ष बनाया हुआ है, जबकि उन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. मेरे पास उनके खिलाफ पक्के प्रमाण हैं और मैं राकेश तिवारी को किसी भी सूरत में बख्शने नहीं जा रहा हूं."- डॉक्टर संजीव, जदयू विधायक

इसे भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश के करीबी उनके दुश्मन, खिलाया जा रहा जहरीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

इसे भी पढ़ेंः Vijay Sinha : 'राजद के लोग लोकतंत्र के हत्यारे हैं, तेजस्वी हड़बड़ी में हैं कि नीतीश डिरेल हों और वो खुद CM बन जाएं'

इसे भी पढ़ेंः 'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details