पटना:राजधानी पटना के आईजीआईएमएस सर्वर को हैक करने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि बुधवार को साइबर अपराधियों द्वारा अस्पताल के सर्वर को हैक नहीं कर पाने की स्थिति में वायरस डाल दिया गया. अस्पताल का कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया. हालांकि सर्वर डाउन होने के बाद लिंक फेल होने से अस्पताल प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था निकाला. वहां पर ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुए 3 हजार मरीजों के पुर्जे हाथ से बनाए गए.
ये भी पढे़ं-Patna News: IGIMS में अब मरीज के परिजनों को दवा के लिए नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत, बेड पर ही कराई जाएगी उपलब्ध
"साइबर अपराधियों ने बुधवार को अस्पताल के सर्वर हैक करने की कोशिश की. नहीं कर पाने पर सर्वर में वायरस डाल दिया. जब सर्वर को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम पहुंची तब मालूम हुआ कि सर्वर को हैक करने का प्रयास किया गया है. अब अस्पताल के सर्वर को पूरी तरह दुरुस्त किया गया है."डॉ मनीष मंडल, अधीक्षक, IGIMS
दो घंटे की अवधि बढ़ाई प्रशासन ने: बताया जाता है कि ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर दिन के 12:30 बजे तक खुलता है. हालांकि सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों को जो समस्या आई है. उसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने रजिस्ट्रेशन की समय अवधि को 2 घंटे बढ़ा दिया. इसके साथ ही 2:00 बजे तक मैनुअल रजिस्ट्रेशन का काम चलता रहा.
सर्वर को प्रबंधन को किया सही:आईजीआईएमएस अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने अस्पताल सर्वर को हैक करने की कोशिश की. जब वे लोग सफल नहीं हो पाये तब सर्वर में वायरस डाल दिया. जब सर्वर को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम ने जांच शुरू की तब जाकर मालूम हुआ कि किसी ने सर्वर को हैक करने का प्रयास किया है. अब अस्पताल के सर्वर को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है.
आज गुरुवार को ओपीडी की प्रक्रिया पहले की तरह सुचारू रुप से जारी रहेगी. बताया जाता है कि लगभग 2 से ढाई घंटे तक अस्पताल में कामकाज प्रभावित रहा. ओपीडी का समय 2 घंटे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया. ताकि मैनुअली रजिस्ट्रेशन कर मरीजों को देखा जा सके.
सर्वर डाउन से लोग हुए परेशान:इधर, बुधवार को अस्पताल का सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से लेकर पैसा जमा करने और रजिस्ट्रेशन का काम करने में काफी परेशानी हुई. इसके अलावे ओपीडी रजिस्ट्रेशन, डिजिटल सर्विस, स्मार्टलैब, बिलिंग और रिपोर्ट जेनरेशन के कामों में इसका असर कई घंटों तक देखा गया.