बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी नहीं खोले जाएंगे कॉरपोरेशन बैंक के नए ब्रांच, चल रही है विलय की प्रक्रिया - यूनियन बैंक के साथ विलय

कॉरपोरेशन बैंक की महिला सीईओ पी.वी. भारती ने कहा कि हम लोगों को तैयारी करनी है कि विलय के बाद कर्मचारियों को बेहतर अवसर मिले. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बैंक का कोई भी ब्रांच फिलहाल बंद नहीं होगा.

सीईओ पी.वी. भारती
सीईओ पी.वी. भारती

By

Published : Dec 5, 2019, 11:01 PM IST

पटना: कॉरपोरेशन बैंक के सीईओ पी.वी. भारती ने बैंक के क्षेत्रीयअधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, उन्होंने कहा कि फिलहाल यूनियन बैंक के साथ विलय की प्रक्रिया चल रही है. 30 कमेटी बनाई गई है. लगातार जीएम की बैठक हो रही है, जब तक विलय की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाएगी. बिहार में बैंक का नया ब्रांच नहीं खुलेगा.

चलाया जाएगा सबसे बेहतर स्कीम
सीईओ पी.वी. भारती ने कहा कि बिहार में कॉरपोरेशन बैंक के 57 ब्रांच हैं. इसके साथ 57 एटीएम भी काम कर रहे हैं. बैंक लगातार ऋण को लेकर कई स्कीम चला रहा है. लेकिन विलय के बाद यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक के साथ कॉरपोरेशन बैंक में जो सबसे बेहतर स्कीम होगा, उसे ही चलाया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करती कॉरपोरेशन बैंक के सीईओ पी.वी. भारती

बैंक का कोई ब्रांच नहीं होगा बंद
कॉरपोरेशन बैंक की महिला सीईओ पी.वी. भारती ने कहा कि हम लोगों को तैयारी करनी है कि विलय के बाद कर्मचारियों को बेहतर अवसर मिले. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बैंक का कोई भी ब्रांच फिलहाल बंद नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details