बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले, संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक

बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों का कोराना जांच किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में कोरोना के 97 नए मामले
पटना में कोरोना के 97 नए मामले

By

Published : Jun 24, 2022, 7:19 PM IST

पटना:राजधानी पटना में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले सामने (Corona Cases Increase In Patna) आए हैं. इनमें 85 पटना जिले के रहने वाले हैं, जबकि 12 संक्रमित वह है जो दूसरे जिला के रहने वाले हैं लेकिन जांच इन्होंने पटना में कराई है. 97 नए कोरोना संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष के बीच है. इनमें 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 10 मरीज शामिल है. इसी के साथ अब राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में पटना जिले के 32 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच


कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर: पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी (Civil Surgeon Dr Vibha Kumari) ने बताया कि पटना में इन दिनों संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसको लेकर के उन लोगों की तरफ से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. कई संक्रमित लोगों की दूसरे राज्यों से आने की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. ऐसे में कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर जांच टीम लगाई गई है, जो अधिक से अधिक यात्रियों का कोरोना जांच कर रहे हैं.

प्रिकॉशनरी डोज लेने वालों में मामूली लक्षण:उन्होंने बताया किप्रिकॉशनरी डोज लेने वाले भी संक्रमित हुए हैं लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. जिनमें है, वह बेहद मामूली हैं. यह सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान जांच क्रम में संक्रमित मिले हैं. लोग घर में ही होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें दवाइयों का मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग की ओर से संक्रमितों को प्रतिदिन फोन करके उनका हेल्थ अपडेट लिया जाता है.

होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे मरीज: उन्होंने कहा कि अभीलोग संक्रमित जरूर हो रहे हैं लेकिन अधिक पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लोगों को हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता नहीं पड़ रही. होम आइसोलेशन में ही लोग स्वस्थ हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर की अवेयरनेस प्रोग्राम लगातार जिले में चल रहे हैं. आशा के माध्यम से और जागरूकता रथ के माध्यम से भी कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करने के लिए अपील किया जा रहा है. मीडिया और तमाम साधनों के माध्यम से भी अपील किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:पटना : कोरोना संक्रमितों में बढ़ोतरी, 4 डॉक्टर समेत 9 मेडिकल छात्र मिले संक्रमित

बाहर निकलने से पहले लगाए मास्क: उन्होंनेकोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि भीड़ में जब भी जाए तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें. इसके साथ ही अपना टीकाकरण जरूर कंप्लीट करें. जिन लोगों का दो डोज का टीकाकरण कंप्लीट हो गया है, वह अपना प्रिकॉशनरी डोज समय पर नजदीकी सेंटर पर जाकर लें. प्रिकॉशनरी डोज वाले भी संक्रमित हो रहे हैं लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण ना के बराबर दिख रहे हैं. ऐसे में कोराना से सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है.

प्रिकॉशनरी डोज के लिए नई गाइडलाइन: उन्होंने बताया कि प्रिकॉशनरी डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग का नया गाइडलाइन आ गया है. जिसके मुताबिक दूसरा डोज के 3 महीने बाद भी प्रिकॉशनरी डोज नजदीकी सेंटर पर जाकर ले सकते हैं. सिविल सर्जन ने ईटीवी के माध्यम से लोगों से अपील किया कि भीड़ में जाएं तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और जिनका भी टीकाकरण बाकी है वह अपना टीकाकरण कंप्लीट करें. जिनका प्रिकॉशनरी डोज का समय आ चुका है वह अविलंब अपना टीकाकरण पूर्ण करें, क्योंकि चेहरे पर मास्क, प्रॉपर हाइजीन और वैक्सीनेशन के माध्यम से ही हम कोरोना को कंट्रोल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details