पटना:राजधानी पटना में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले सामने (Corona Cases Increase In Patna) आए हैं. इनमें 85 पटना जिले के रहने वाले हैं, जबकि 12 संक्रमित वह है जो दूसरे जिला के रहने वाले हैं लेकिन जांच इन्होंने पटना में कराई है. 97 नए कोरोना संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष के बीच है. इनमें 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 10 मरीज शामिल है. इसी के साथ अब राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में पटना जिले के 32 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच
कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर: पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी (Civil Surgeon Dr Vibha Kumari) ने बताया कि पटना में इन दिनों संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसको लेकर के उन लोगों की तरफ से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. कई संक्रमित लोगों की दूसरे राज्यों से आने की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. ऐसे में कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर जांच टीम लगाई गई है, जो अधिक से अधिक यात्रियों का कोरोना जांच कर रहे हैं.
प्रिकॉशनरी डोज लेने वालों में मामूली लक्षण:उन्होंने बताया किप्रिकॉशनरी डोज लेने वाले भी संक्रमित हुए हैं लेकिन सुखद बात यह है कि इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है. जिनमें है, वह बेहद मामूली हैं. यह सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान जांच क्रम में संक्रमित मिले हैं. लोग घर में ही होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें दवाइयों का मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग की ओर से संक्रमितों को प्रतिदिन फोन करके उनका हेल्थ अपडेट लिया जाता है.