बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के 18 और निजी अस्पतालों में शुरू हुआ कोरोना का इलाज, 20-25% बेड रखना होगा रिजर्व - आरक्षित आईसोलेशन वार्ड

अस्पताल अब कोरोना संक्रमित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में रेफर नहीं करेंगे. लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्राइवेट अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके यहां ऐसी सुविधा नहीं है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी.

patna
patna

By

Published : Jul 21, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:17 PM IST

पटना: जिला प्रशासन ने 16 और निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड खोलने की इजाजत दे दी है. सोमवार देर शाम पटना के सिविल सर्जन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया.

20-25 फीसदी बेड रखना है रिजर्व
पटना जिला प्रशासन ने रविवार को सिर्फ दो बड़े निजी अस्पतालों को इसकी इजाजत दी थी. इन अस्पतालों को अपने उपलब्ध कुल संसाधनों में से 20 से 25 प्रतिशत बेड को कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित पृथकवास वार्ड के रूप में सुरक्षित रखना है.

18 अस्पतालों की लिस्ट

कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा
हालांकि इन अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त में नहीं होगा. जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे मरीज जो अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होंगे, उन्हीं मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा. आदेश में लिखा है कि इन सभी अस्पतालों को कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

मरीज बढ़ने से उपचार में हो रही थी परेशानी
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. इसीलिए प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में लोगों का मुफ्त में इलाज नहीं होगा.

जिन 18 निजी अस्पतालों को कोरोना पेशेंट की जांच की अनुमति मिली है उनकी सूची-

अस्पताल का नाम कुल बेड आईसीयू की संख्या वेंटीलेटर की संख्या कोविड-19 के लिए आरक्षित बेड
हाईटेक इमरजेंसी 45 10 01 10
जीएस न्यूरोसाइंस 40 09 03 10
अरविंद हॉस्पिटल 60 14 02 13
मेडिका मगध हॉस्पिटल 100 20 03 25
विमल हॉस्पिटल 100 10 02 25
हार्ट हॉस्पिटल 65 06 03 14
मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल 40 09 03 10
अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक 100 10 10 25
एएस नर्सिंग होम 16 05 0 04
पारस हॉस्पिटल 140 45 12 30
क्यूरिस हॉस्पिटल 80 18 04 18
महावीर वात्सल्य 64 86 02 14
पाल्म व्यू हॉस्पिटल 50 08 02 12
मीडवर्शल हॉस्पिटल 50 20 02 12
रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल 180 50 18 40
तारा हॉस्पिटल 41 11 06 09
बुद्धा कैंसर सेंटर 33 02 02 07
नेस्टवा हॉस्पिटल 50 10 04 12

कुल बेड की संख्या- 1254

कुल आईसीयू- 343

कुल वेंटिलेटर- 72

कोविड-19 पेशेंट के लिए आरक्षित बेड की कुल संख्या 290

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details