बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना: हाहाकार के बीच सुकून देने वाली खबर, संक्रमण के रफ्तार पर लगी ब्रेक

बिहार में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 94275 हो चुकी है. रिकवरी दर भी घट रहा है. यह 77% के आसपास आ चुका है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रफ्तार में स्थिरता दिख रही है और आंकड़ों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आया है. आंकड़ा 12000 के इर्द-गिर्द स्थिर हो चुका है.

Bihar corona
बिहार कोरोना

By

Published : Apr 27, 2021, 11:04 PM IST

पटना: बिहार में कोरोनाका कहर जारी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. हर रोज 12000 के इर्द-गिर्द आंकड़े सामने आ रहे हैं. सुकून देने वाली खबर यह है कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगी है.

यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान

बिहार में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 94275 हो चुकी है. रिकवरी दर भी घट रहा है. यह 77% के आसपास आ चुका है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रफ्तार में स्थिरता दिख रही है और आंकड़ों में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आया है. आंकड़ा 12000 के इर्द-गिर्द स्थिर हो चुका है.

देखें रिपोर्ट

आंकड़ों पर एक नजर

डेट नए संक्रमित
27 अप्रैल 12604
26 अप्रैल 11801
25 अप्रैल 12795
24 अप्रैल 12359
23 अप्रैल 12672
22 अप्रैल 11489
21 अप्रैल 12222
20 अप्रैल 10455

स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा "पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है, लेकिन सरकार की चिंता अभी कम नहीं हुई है. हम आगे भी सभी संभावनाओं को देखते हुए मुकम्मल तैयारी करने की कोशिश में जुटे हैं."

"संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगने भर से सरकार को संतोष नहीं करना चाहिए. जरूरत इस बात की है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए. अस्पतालों में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए."- विजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता, हम

तेजस्वी ने किया कटाक्ष
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में नए संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि न होने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना के नए केसलोड को कम करने के लिए प्रतिदिन जांच घटा दिया गया. ना होगी जांच ना निकलेगा कोरोना. कम जांच के बावजूद पॉजिटिविटी रेट 14.6% है. अपनी नाकामी छिपाने के लिए लोगों की जान से खेल रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जांच सबसे कारगर हथियार है.

यह भी पढ़ें-RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details