बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी में कोरोना वायरस का दहशत, कई इलाके हुए सील - patna city news

कोरोना वायरस ने अब पटना सिटी में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को दलहट्टा में कोरोना मरीज मिलने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है.

patna
patna

By

Published : Jul 22, 2020, 9:27 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन में लोग घरों से निकलने में परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी का है. जहां मालसलामी थाना के दलहट्टा इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

हालांकि पॉजिटिव लोगों की संख्या की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन कोरोना की खबर से लोग दहशत में हैं.

कोरोना मरीज की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. एसडीओ राजेश रोशन के निर्देश पर स्थानीय लोगों की सहयोग से दलहट्टा और मारुफगंज के रास्ते को सील कर दिया है. साथ ही आस पास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. बता दें कि फिलहाल इलाके में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

'बिना मास्क के नहीं निकलें बाहर'
वहीं, स्थानीय निवासी बिट्टू बालाजी ने कहा कि कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है. सरकार को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराना चाहिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना मास्क के सड़कों पर ना निकले. साथ ही अपने परिवार का ख्याल रखे.

SDO ने की घरों में रहने की अपील
एसडीओ राजेश रोशन ने सिटी के कई इलाकों में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि कहा मास्क नहीं लगाने और बेवजह बाहर निकलने बाले लोगों पर कारवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details