पटना:प्रदेश में लगातार कई अस्पतालों में कोरोना का टीकालगाया जा रहा है. गुरुवार से 45 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ है. विभिन्न अस्पतालों में इस चरण में भारी भीड़ देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें...बगहा: महिला स्वाभिमान बटालियन के सैकड़ों जवानों ने लिया कोरोना का टीका
कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान
राजधानी के गार्डिनर रोड अस्पताल में 1176 लोगों ने टीका लगवाया. वहीं, आईजीआईएमएस में 500 लोगों को टीका लगाया गया. अप्रैल के महीने में छुट्टी के दिन भी कोरोना टीका लगाने का निर्णय लिया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगा सकें, इसको लेकर भी को जागरूकता फैलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें... राजपाल फागू चौहान ने IGIMS में लगवाया कोरोना का टीका
'आईजीआईएमएसमें अब ऑफ लाइन रेजिस्ट्रेशन करा के भी लोग कोरोना का टीका ले सकते हैं. पहले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण किया जाता था. लेकिन अबआईजीआईएमएसमें लोग अपने आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स लेकर आ सकते है. आधार और मोबाइल नंबर के साथ लोगआईजीआईएमएसआकर टीका ले सकते हैं. निश्चित तौर पर टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हमारे संस्थान में 500 टीका रोज नियमित रूप से लोगों को लगे, इसको लेकर हमने व्यवस्था की है. ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लें, इसको लेकर हमने ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है'.-मनीष मंडल, अधीक्षक IGIMS