पटना: दिल्ली में कोरोना मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के अच्छे नतीजे मिलने के बाद अब बिहार में भी इस थेरेपी से कोरोना संक्रमितों के इलाज की कवायद शुरू हो गई है. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज हो सकेगा. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है.
एम्स ने आइसीएमआर को दिया था प्रस्ताव
प्रधान सचिव ने बताया कि दिल्ली में इस थेरेपी के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक दिखे हैं, जिसके बाद एम्स पटना की ओर से इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को प्रस्ताव दिया गया था. इस पर काउंसिल की सहमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि पटना एम्स में कोरोना के प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने के आवश्यक मेडिकल उपकरण और अन्य संसाधन मौजूद हैं. इसलिए यह थेरेपी पटना में संभव हो सकेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो सकेगा.