पटना: बिहार के आईआईटी पटना (IIT Patna) के इंक्यूबेशन सेंटर के छात्रों ने कोरोना के खात्मा करने को लेकर एक अनोखी मशीन बनाई है. यह एक फुल बॉडी डिसइन्फेंकटेंट मशीन (Disinfectant Machine) है. जिससे कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभायेगी. यह मुख्य द्वार पर ही वायरस-बैक्टेरिया को नष्ट कर देता है. इसे मुख्य रूप से अस्पतालों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : IIT पटना को NIRF की रैंकिंग में मिला 51वां स्थान, उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्रालय को दिया धन्यवाद
फिलहाल ट्रायल के तौर पर पटना एम्स में यह मशीन लगी है. आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने कहा कि आईआईटी का इंक्यूबेशन सेंटर बेहतर काम करके कमाल कर दिखाया है. युवाओं को बेहतर मार्ग दिखा रहा है. इसी कड़ी में फुल बॉडी डिसइन्फेंकटेंट मशीन भी है. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मशीन वर्तमान समय में बेहतर रिजल्ट प्रदान करेगी. सभी स्थानों पर इसे लगाने की जरूरत है.