पटना: कोरोना वायरस को लेकर विश्वभर में कोताही बरती जा रही है. इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी घोषित कर दिया है. तेजी से फैलने वाले इस वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता की जा रही है क्योंकि इस वायरस से का अभी तक सटीक इलाज सामने नहीं आया है. लेकिन आयुर्वेद के कुछ तरीकों को अजमा कर इससे बचा जा सकता है. ईटीवी भारत ने इस बाबत आयुर्वेद वैद्य अर्चना से बात की.
अब तक एलोपैथिक में कोरोना वायरस से बचने का कोई इलाज या कोई दवा सामने नहीं आई है इसलिए लोग उम्मीद भरी निगाहों से आयुर्वेद की तरफ देख रहे हैं. आयुर्वेद चिकित्सक अर्चना ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए योग बेहद कारगर है. उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से हर सुबह प्राणायाम करना चाहिए.
कोरोना को हराना है
वैद्य अर्चना ने कहा कि हर व्यक्ति को जो इस वायरस से खुद को बचाना चाहता है. उसे नियमित रूप से हर सुबह कम से कम पांच-पांच मिनट भस्त्रिका, अनुलोम विलोम और कपालभाती करना चाहिए.
ये जरूरी
- पांच मिनट भस्त्रिका
- पांच मिनट अनुलोम-विलोम
- पांच मिनट कपालभाति