पटना: राजधानी के पीएमसीएच में कोरोना वायरस की सस्पेक्ट मरीज पहुंची है. जहां टाटा वार्ड में मरीज के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं उसकी देखरेख की जाएगी. बता दें कि यह लड़की छपरा की रहने वाली है और चाइना में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. चाइना से छपरा आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों को कोरोना वायरस के संकेत मिले. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
डॉक्टरों की निगरानी में है छात्रा
पीएमसीएच पहुंचने के बाद कोरोना वायरस की सस्पेक्ट छात्रा को पीएमसीएच में मौजूद मेडिकल टीम ने सबसे पहले माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में ले जाकर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया. ब्लड सैंपल लेने के बाद टाटा वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में उसे डॉक्टरों की निगरानी में शिफ्ट किया गया. छात्रा की बीमारी से जुड़े मामले पर परिजन मीडिया को कुछ भी बताने से साफ तौर से मना कर रहे हैं.