पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार अलर्ट पर है. एक के बाद एक कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा की सूची में शामिल कर लिया है. अब अगर किसी की मौत कोरोना वायरस की वजह से होगी, तो परिजनों को सरकारी सहायता देगी.
बिहार में पहली बार किसी बीमारी को आपदा घोषित किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार गंभीर है. बीमारी फैले नहीं इसके लिए कई फैसले लिए गए हैं. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को आपदा की सूची में शामिल कर लिया है. इससे मरने वाले के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी.