बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार :121 से अधिक कोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान - बिहार में कोरोना वायरस

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य रास्ते पर आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है, साथ ही संदिग्धों की जांच की जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 5, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:39 AM IST

पटना:दिल्ली, आगरा और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दस्तक देने की खबर से बिहार में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की माने तो बिहार से जितने भी संदिग्ध लोगों के रक्त के नमूने जांच में भेजे गए हैं, उसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं. बिहार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब तक कोरोना के 121 संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 26 मरीजों ने 14 दिनों की पर्यवेक्षण अवधि को पूरा कर लिया है, इसलिए इन पर से निगरानी हटा ली गई है. अन्य संदिग्ध मरीजों को 'होम सर्विलांस' पर रखकर निगरानी की जा रही है.

बिहार सरकार अलर्ट
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कोरोना के लिए ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध है. जो लोग विदेश से बिहार लौटकर आए हैं, उन्‍हें खास निगरानी में रखा गया है. ईरान से आए सिवान के 5 व्यक्ति और गोपालगंज के 4 लोग डॉक्‍टरों की नजर में हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

इस बीच, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार कोरोना वायरस को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर रहे हैं. साथ ही बिहार के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की चिकित्सकीय जांच भी की जा रही है.

संजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है.

नीतीश कुमार, सीएम

नेपाल से आने वालों की हो रही जांच
बिहार में कोराना वायरस के खतरों को देखते हुए नेपाल से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा गया और पटना के हवाईअड्डे पर भी यात्रियों की जांच की जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा जा रहा है.

बैठक के दौैरान मुख्य सचिव दीपक कुमार व अन्य

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की पहचान के लिए पटना और गया हवाईअड्डे पर विशेष नजर रखी जा रही है. इन दोनों हवाईअड्डे पर अब तक 16 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की गई है. इनमें एक भी यात्री में कोरोना के संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए हैं.

पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में आइसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को भी अलर्ट पर रखा गया है. पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

कोरोना को लेकर पटना जंक्शन पर अलर्ट
पटना जंक्शन पर भी विशेष सावधानियां बरती जा रही है. बुधवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर कैंप लगाकर डॉक्टरों की टीम ने कई लोगों की जांच की. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही जंक्शन परिसर में कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर और बाहर की पोर्टिको पर बड़ा स्क्रीन लगा हुआ है. इस पर पिछले 1 सप्ताह से कोरोना वायरस से संबंधित जो विजुअल होते हैं, उनका लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है, जिससे लोग जागरूक हो.

पटना जंक्शन

ये भी पढ़ेंःगया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, ब्लड सैंपल भेजा गया पटना

कोरोना ने नेताओं के होली के रंग में भंग डाला
इस बीच, बिहार में इस चुनावी साल में कोरोना वायरस ने स्थानीय नेताओं के रंग में भंग डाल दिया है. इस साल चुनावी वर्ष होने के कारण मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओं ने 'होली मिलन समारोह' की जोरदार तैयारी की थी, लेकिन अब ये नेता अपने इन कार्यक्रमों को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर रहे हैं. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होली मिलन समाारोह में भाग नहीं लेने के ट्वीट के बाद पार्टी के नेताओं ने होली मिलन समारोह को रद्द कर रहे हैं.

कोरोना वायरस पर बोलते नेता

बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, 'विश्वभर में फैल रहे संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की सलाह को देखते हुए भीड़ एक जगह एकत्र ना हो, इसके कारण उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने पांच से आठ मार्च के बीच आयोजित 'होली मिलन समारोह' कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.'

तेजस्वी: लोगों तक मास्क पहुंचाए सरकार
वहीं, कोरोना का मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. इससे निपटने की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वायरस से निपटने कि तैयारियों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दावा कर रहे हैं कि उनकी तैयारी पूरी है, लेकिन कहीं भी कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने सरकार से जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के साथ ही समुचित स्टॉफ की व्यवस्था करने की बात कही.

नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव

बोधगया में पर्यटकों की संख्या में आई कमी
बोधगया में कोरोना वायरस के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. जिससे बोधगया के टूरिज्म पर खासा असर दिख रहा है. टूरिज्म गाइड के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से बोधगया में टूरिस्ट न के बराबर आ रहे हैं. जिससे यहां के व्यवसाय और टूरिस्ट सेक्टर पर भारी प्रभाव पड़ रहा है. फरवरी और मार्च में यहां काफी टूरिस्ट आते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

बौद्ध मंदिर
कोरोना वायरस के कारण यहां 80 फीसदी टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं. मार्च में श्रीलंका से काफी पर्यटकों को बोधगया आते देखा जाता था. लेकिन वह अब न के बराबर आ रहे हैं.
Last Updated : Mar 5, 2020, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details