पटना:बिहार में भी लोग कोरोना के खतरे से डरे हुए हैं. आलम ये है कि आम जा घरों से निकलने से परहेज कर रहे है. जिस वजह से बाजारों में काफी मंदी देखने को मिल रही है. मार्केट में सामानों की बिक्री में काफी कमी आ गई है.
अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर, सामानों की बिक्री में आई कमी - नवल किशोर चौधरी
कोरोना वायरस की वजह से पटना के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों से कम बाहर निकल रहे हैं. जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड रहा है. साथ ही सामानों की बिक्री में भी कमी आ रही है.
अर्थव्यवस्था पर असर
एक्सपर्ट और अर्थशास्त्री नवल किशोर चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से देश- विदेश के साथ-साथ बिहार में भी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. आम लोग सामान खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिस वजह से रोजगार के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. खासकर छोटे रोजगार करने वाले व्यवसायियों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है.
सामानों की बिक्री में आई कमी
नवल किशोर चौधरी ने देश की जीडीपी पर भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से खाने के तेलों के दामो में काफी गिरावट आई है. इससे पहले अर्थव्यवस्था में इतनी बड़ी गिरावट कभी नही आई थी. जिसका असर सेंसेक्स पर भी पड़ा है.