पटनाः दानापुर में कोरोना संक्रमणमहामारी के दूसरी लहर में नगर की स्थिति भयावह बन गई है. सोमवार को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में 141 लोगों को कोरोना जांच किया गया. जिसमें 130 लोगों को एंटीजन और आटीपीसीआर से 11 लोगों की जांच की गई.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में पुलिस की मार से बचने के लिए गजबे का जुगाड़! 'दवाई लाने जा रहा हूं कृपया लाठीचार्ज ना करें'
जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है. डॉ. सिंह ने बताया कि सोमवार 430 लोगों को वैक्सीन दिया गया है. जिसमें 18 से 44 साल के 90 लोग शामिल हैं.
वहीं, केंद्रीय विद्यालय में 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया. एसडीओ विनोद दूहन व अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया.