पटनाःएम्स में शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अच्छी खबर ये है कि आज एम्स में कोरोना से किसी मौत नहीं हुई है. 6 नए मरीजों में पटना और गया के लोग शामिल हैं.
3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, 3 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स में कोरोना के फिलहाल 97 मरीज इलाजरत हैं.