पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में अकेले 261 नए मरीज मिले हैं. तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1295 हो गया.
Bihar Corona Update: रविवार को 585 नए मामले, 24 घंटे में 3 की मौत - corona update bihar
रविवार को कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इलाज के क्रम में तीन मरीजों की मौत भी हुई है. प्रदेश में रिकवरी दर 97.20 फीसदी है.
रिकवरी दर 97.20%
फिलहार प्रदेश में कोरोना के 5392 ऐक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 2,32,438 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 97.20 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 125904 सैंपल की जांच हुई है.
पीएमसीएच में 21 ऐक्टिव केस
राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड की बात करें तो यहां वर्तमान में 21 मरीज भर्ती हैं. रविवार को 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं.